शिमला, अगस्त 25 -- Himachal Pradesh weather update: हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान लगाया गया है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ ज़िलों में गरज के साथ मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। बारिश का सबसे ज्यादा असर कांगड़ा, चंबा, मंडी, बिलासपुर और कुल्लू जिलों में देखा जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने आज आठ जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, सोलन, मंडी, चंबा और कुल्लू में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। लाहौल-स्पीति जिला के लाहौल और उदयपुर उपमंडलों में भी अवकाश घोषित किया गया है। बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार रात से सोमवा...