शिमला, अगस्त 13 -- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून कहर बरपाने पर आमादा है। कुल्लू जिले के बंजार एवं आनी-निरमंड उपमंडल में बुधवार को ऊंची पहाड़ियों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं। पहली घटना बठाहड़ क्षेत्र में और दूसरी श्रीखंड महादेव भीम डवारी इलाके में हुई। बादध फटने से तीर्थन घाटी और आसपास के कई निचले ग्रामीण इलाकों में पानी और मलबा भर गया। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गांवों को खाली करा लिया है।पुल क्षतिग्रस्त,भेजी गई टीमें आनी के कुर्पण खड्ड में बाढ़ आने से पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टीमें भेज दी गई हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।रामपुर के कई क्षेत्रों में भी बाढ़ का खतरा उधर...