शिमला, जून 25 -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फटने के बाद अचानक आए सैलाब का खौफनाक मंजर सामने आया है। बादल फटने के बाद इलाके के जीवा नाले में ऐसा सैलाब आया जिससे लोग दहशत में आ गए। आसपास के क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजने लगे। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो कल गुरुवार को भी कुछ जिलों में मौसम खराब रहेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बादल फटने से सैंज घाटी के जीवा नाले में आए सैलाब में पांच गाड़ियां बह गईं। कई स्थानों पर मकानों और सड़क किनारे के ढांचों को नुकसान पहुंचा है। सैंज बाजार के आसपास के क्षेत्र भी खतरे की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ के तेज बहाव में सड़क का बड़ा हिस्सा और एक हा...