शिमला, जुलाई 9 -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में जोरदार बुलडोजर कार्रवाई सामने आई है। बिलासपुर जिला प्रशासन ने थुनु और जोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार लेन परियोजना की प्रगति में बाधा डाल रहे अवैध अतिक्रमणों को बुलडोजरों की मदद से हटा दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि हाईवे निर्माण परियोजना में किसी भी प्रकार की बाधा के खिलाफ आगे भी बुलडोजर कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को राज्य के मुख्य राजमार्गों से सभी अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। बिलासपुर जिले के थुनु और जोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार लेन परियोजना की प्रगति में बाधा डाल रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की बुलडोजर संयुक्त कार्रवाई...