सोलन, जून 23 -- पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप कथित तौर पर नेपाली किराएदार पर लगा है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान नेपाल निवासी प्रेम के रूप में हुई है, जबकि मृतक की पहचान संतोष के रूप में हुई है। संतोष के बेटे देवेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने रविवार को अपनी मां को फर्श पर मृत पाया। मृतका के बेटे ने बताया कि जब मां फर्श पर पड़ी थी, तभी मैंने प्रेम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन प्रेम ने गेट नहीं खोला तो वो हैरान रह गया। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो पाया कि प्रेम जमीन पर पड़ा हुआ है। प्रेम को बेहोश देख देवेंद्र हैरान हो गया और पुलिस को फोन करके बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वे प्रेम को सोलन के सिविल अस्पताल ले गए। अस्पताल पह...