बरेली, जनवरी 21 -- बरेली। वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न सारा देश मना रहा है। इस क्रम में आईटीबीपी के बैंड ने जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच में विभिन्न धुनों के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाने का प्रयास किया। आईटीबीपी की तृतीय वाहिनी के कमांडेंट पवन सिंह के निर्देशन में नोडल अधिकारी मोहित वर्मा द्वितीय कमान आईटीबीपी की अगुवाई में बल का बैंड प्रात: विद्यालय पहुंचा। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद दानिश के संचालन में बैंड कमाडंर ताजवर सिंह के नेतृत्व में बैंड ने विभिन्न फिल्मी, गैर फिल्मी और देशभक्ति पूर्ण धुनों के माध्यम से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन रजनीश त्रिवेदी और मोहम्मद दानिश ने किया। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत और जूनियर विंग की सम...