आजमगढ़, जनवरी 23 -- लालगंज/बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कटघर लालगंज के खनियरा और ठेकमा विकास खंड क्षेत्र के शादीपुर गांव में गुरुवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान हिन्दू समाज की मतबूती पर वक्ताओं ने चर्चा की। बाद में सुंदरकांड एवं भंडारे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। नगर पंचायत कटघर लालगंज के खनियरा में गुरुवार को आयोजित हिन्दू सम्मेलन में श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में आए लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण एवं भाईचारा की मजबूती रहा। वक्ताओं ने हिन्दू समाज की एकजुटता, सामाजिक समरसता और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही सनातन परंपराओं के संरक्षण एवं समाज में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। आयोजन के सफल संचालन...