अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, संवाददाता। महानगर में करीब 100 स्थानों पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन प्रस्तावित है। स्वामी रामतीर्थ हिन्दू जन जागरण समिति द्वारा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 18 जनवरी को लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित सौभाग्य मंडप में किया जाएगा। यह जानकारी सेंटर प्वाइंट स्थित दीपक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने दी। कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संत-शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति में हिन्दू समाज से संबंधित विषयों पर संवाद एवं चिन्तन तथा मातृशक्ति की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र जीवन में भूमिका पर विचार-विमर्श करना है। यह सम्मेलन समाज को जोड़ने, चिन्तन को दिशा देने तथा राष्ट्रभाव को सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। सम्मेलन में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा हिन्दू एकता और राष्ट्र निर्माण पर ...