मऊ, दिसम्बर 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के सातवें चरण के कार्यक्रम के तहत तृतीय चरण में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की सफलता के लिए नगर के सर्राफा संघ और लक्ष्मी पूजन महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। सैक्रेड हार्ट स्कूल में रविवार को आयोजित बैठक में हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई। बैठक में जिला कार्यवाह भानु ने बताया कि 9 जनवरी को विजय स्तंभ चौक हनुमान मंदिर के पास से भूमि पूजन के बाद बाइक रैली निकाली जाएगी। जिसमें विभिन्न संगठन के पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में भूपेश, ओमप्रकाश, कार्यक्रम के संयोजक सीमा, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, दीपक गुप्ता डायमंड, त्रिभुवन नारायण सिंह, सूरज गुप्ता, शशांक त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...