उन्नाव, जनवरी 23 -- बांगरमऊ। नगर के मोहल्ला खत्रियाना के शृंगार गौरी मंदिर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां आपसी तालमेल और एकता पर बल दिया गया। सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के विभाग प्रचारक अमरजीत ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य आपसी भाईचारा, प्रेम और एकता को मजबूत करना रहा। नगर संचालक शरद अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक सौहार्द, सहिष्णुता और परस्पर सम्मान ही समाज की सुदृढ़ता का आधार हैं। उन्होंने युवाओं से नशा, हिंसा और विभाजनकारी प्रवृत्तियों से दूर रहकर सकारात्मक कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। सम्मेलन में भरत जी सैनी, रामकृष्ण मिश्रा, अवधेश मिश्रा, मनीष बाजपेई, मंदिर की सेविका रीना रस्तोगी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...