बिजनौर, जनवरी 17 -- हृदयानन्द सार्वजनिक इण्टर कॉलेज में सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में आयोजित हिन्दू सम्मेलन अत्यंत सफल, अनुशासित एवं ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोगों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर हिन्दू धर्म, हिन्दू सहयोग एवं स्वाभिमान के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार रखे गए। सम्मेलन की अध्यक्षता स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज (पं.पू. महामण्डलेश्वर) ने की, जिन्होंने अपने उद्बोधन में समाज को संगठित रहने और धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अरुण काल (अखिल भारतीय सह संयोजक, धर्मजागरण - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने हिन्दू समाज की वर्तमान चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए संगठन, संस्कार और समर्पण को सम...