मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के विरुद्ध हो रही हिंसा, हत्याओं और मंदिरों पर हमलों के विरोध में सकल हिन्दू संगठनों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए झांसी की रानी चौक पर पुतला फूंका। इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुधवार को शहर के सभी हिन्दू संगठनों ने शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में एकत्र होकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए झांसी रानी चौक पर पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार और इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन कर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। हिन्दू संगठनों ने भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन एवं पुतला फूंकने वालों में हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के शैंकी धीमान, अंशुल तायल, शुभम राठी, तुषार कादियान, हरिभान ठाकुर, अंकित कुमार, सीना ...