अमरोहा, जनवरी 13 -- अमरोहा। ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम के सदस्यों ने भाईचारे की एक अनोखी मिसाल पेश की है। जहां एक महिला की जिंदगी बचाने के लिए आगे आए और रक्तदान कर मानवता की भावना को मजबूत किया। बीती दस जनवरी को एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया, जब प्रवेश देवी निवासी गांव माजरा कटाई को परिजनों ने गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्हें तत्काल ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। इस सूचना पर मौलाना आरिफ कासमी ने रक्तदान कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। गुलरेज कासमी और उनकी टीम ने भी इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि ऐसे प्रयास समाज में भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। ये ही इंसानियत की असली पहचान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...