पीलीभीत, जून 7 -- मूलभूत सुविधाओं की बदहाली और नागरिकों की उपेक्षा को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से जनहित से जुड़े कई गंभीर मुद्दों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। हिन्दू महासभा का कहना है कि शहर की यातायात व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या बाजार क्षेत्रों में पार्किंग की अनुपलब्धता है। संगठन का मत है कि प्रशासन द्वारा पूर्व में चिन्हित मीना बाजार जैसे स्थलों को कब्जा मुक्त कर यदि पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जाए, तो न केवल जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि नागरिकों और व्यापारियों को भी सुविधा मिलेगी। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन के पास स्थित मूलचंद धर्मशाला क...