रामगढ़, अगस्त 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य बौद्धिक कर्ता के रुप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ ॐ के उच्चारण के साथ ही भगवान श्री कृष्ण के चित्र पुष्प अर्पित कर किया गया। जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां पंचायत अंतर्गत हेमतपुर गांव स्थित शिवालय मंदिर, दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जामसिंघ गांव स्थित दुर्गा मंदिर और भुरकुंडा खंड के चिकोर पंचायत के चिकोर गांव स्थित शिवालय मंदिर में धूमधाम से विहिप का 61 वां स्थापना मनाया गया। गोला प्रखंड के हेमतपुर गांव में स्थापना दिवस के साथ ही हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। इस दौरान बड़ी में ग्रामीण महिला-पुरुष...