रामपुर, सितम्बर 6 -- केमरी क्षेत्र में प्रेमजाल में फंसाने के बाद शारीरिक संबंध बनाने के साथ धर्मान्तरण कराने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक पर अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगे हैं। पुलिस ने इसके पास से छह फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हिन्दू बनकर मोबाइल पर बात करता था और उसके बाद महिलाओं के साथ संबंध बनाता था। आरोपी के छांगुर बाबा गिरोह से संबंध होने की भी संभावना जताई जा रही है। गो रक्षा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अमित गंगवार के साथ अन्य लोगों ने तहरीर दी थी, जिसमें कहा था कि केमरी निवासी चाचा-भतीजे सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू बनकर महिलाओं और युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं। उनकी अपने साथ अश्लील फोटो व व...