शामली, दिसम्बर 22 -- गांव हसनपुर लुहारी मे बिजली घर निकट हिन्दू बच्चा श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर लेखपाल ने गांव पहुंच पैमाईस की । पैमाईस के दौरान अवैध कब्जा धारकों के नाम भी चिन्हित किये गये। जिसके बाद अवैध कब्जा धारको को अब कार्रवाई करने को लेकर नोटिस जारी किये जायेंगे। गांव हसनपुर लुहारी मे बिजली घर के निकट करीब 15 बीघा भूमि हिन्दू बच्चा श्मशान की है। जिसके कुछ हिस्से पर अवैध कर मकान निर्माण तो बाकी भूमि पर तालाब की गंदगी जमा हो गई है। मौके पर हालत ये हो रही है बच्चा दफनाने के लिए दो गज की साफ भूमि तक नहीं मिलती है। अवैध कब्जा हटवाने को लेकर ग्रामीण वर्षो से डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि बच्चा श्मशान की भूमि की पैमाईस कई बार अधिकारी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई ...