मऊ, अगस्त 20 -- मऊ। जिले के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को हिन्दू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेताया कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। पत्रक सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओं और नगर मजिस्ट्रेट के बीच जमकर नोंकझोंक भी हुई। नगर मजिस्ट्रेट को सौंपे पत्रक में हिन्दू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत सिंह ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से व्यवसायिक परिसर बनाए जा रहे हैं। आवासीय नक्शा पास कराकर व्यावसायिक परिसर तैयार किया जा...