जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- भारतीय तरुण संघ कदमा के सभागार में सोमवार को हिन्दू सेना के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के जयघोष के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता हिन्दू सेना झारखंड प्रभारी संजीव आचार्य ने की, जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं हिन्दू सेना संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह रहे। संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता ललन चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन हिंदू सेना जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजीत सिंह उर्फ भीम सिंह ने दिया। कार्यक्रम में सेवा भारती कोल्हान के डॉ. प्रसेनजीत तिवारी, तेलुगु ब्राह्मण फेडरेशन झारखंड के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, समाजसेवी डॉ. अरविंद तिवारी, हिंदू सेना कोल्हान के डिंपल विश्वास, संघ कार्यवाहक कुणाल किशोर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने हिन्...