आगरा, जनवरी 25 -- प्रतिरक्षा नगर सुकर्ण बस्ती में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महंत योगेश पुरी ने कहा कि सत्ता के सर्वोच्च पद पर बैठा व्यक्ति जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से मिले, तभी उसे रामराज्य कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू एकता ही समाज और देश की सभी समस्याओं का समाधान है। मातृशक्ति से कहा कि यदि आप दुर्गा माता की पूजा करती हैं, तो दुर्गा की तरह दुष्टों का संहार करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. नीरज अरोड़ा ने पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया और कहा कि इसे आगे बढ़ाकर निभाना चाहिए। इंफ्लूएंसर देवकांत त्यागी ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए हर हिन्दू का एकजुट होना जरूरी है। पंडित मनीष शर्मा ने हिन्दुत्व जागरण का संदेश देते हुए भजन प्रस्तुत कि...