वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान शौर्य सम्मान-2025 के तहत सोमवार को अपने कार्य क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर जवानों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का आयोजन मलदहिया स्थित होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल में दोपहर 2:30 बजे से होगा। मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस आयुक्त (कानून, व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीना, सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर, 11वीं एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संतोष कुमार होंगे। समारोह में पुलिस, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ, जल पुलिस, पीएसी, अग्निशमन सेवा और कारगिल योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। विविध क्षेत्रों के गणमान्य लोग आयोजन के साक्षी बनेंगे। समारोह में सम्मानित होने वाले जवानों के परिजन भी उपस्थित रहेंगे। समारोह ...