कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सतगावां थाना क्षेत्र मोड़ चेकपोस्ट के समीप शनिवार की सुबह जीएसटी विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से कोयला लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया था। इसमें एक ट्रक पर करीब तीन लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि दो की जांच अभी जारी है। जीएसटी विभाग के कोडरमा रेंज के सहायक आयुक्त देवाशीष कुमार ने बताया कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जब्त होने के बाद कोयले के क्रेता और विक्रेता नहीं आए थे, इसलिए ट्रक के चालक से ही जुर्माना वसूला गया। कहा कि अगर कोई दो करोड़ से ज्यादा का टैक्स चोरी करता है तो ऐसे में प्राथमिकी दर्ज करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि तीनों ट्रक धनबाद से कोयला लादकर सतगावां के रास्ते बिहार की ओर जा रहे थे। एक ट्रक के चालक खुर्शीद आलम ने ब...