चतरा, दिसम्बर 15 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में संचालित है कुपोषण उपचार केन्द्र। कुपोषण उपचार केन्द्र में कुपोषित बच्चों का उपचार का समुचित संसाधन उपलब्ध है। यहां पर एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर आशीष कुमार एक डाइटिशियन हंसवाहिनी कुमारी सहित नौ एनएम एक काउंसलर रसोईया कार्यरत है। यहां पर जीरो से पांच वर्ष तक के कुपोषित बच्चों का भर्ती किया जाता है। भर्ती के बाद कुपोषित बच्चों को उसके वजन के अनुसार पोष्टिक डाइट और दवाई दी जाती है। भर्ती होने वाले कुपोषित बच्चों की मां के लिए भी विशेष व्यवस्था है। जबतक मां अपने बच्चे को लेकर जबतक कुपोषण उपचार केन्द्र में रहेगी उन्हें प्रतिदिन 130 रुपया के हिस्सा से उन्हे राशि दिया जाता है। एवं तीनों टाइम नाश्ता खाना भी दिया जाता है। खाना नहीं खाने पर खाना के ऐवज में उन्हें 100...