रामगढ़, जनवरी 15 -- रामगढ़, विशाल रंजन साहू (प्रतिनिधि) रामगढ़ जिले में बिजली की आंख मिचौली जारी है। एक-एक घंटे से ज्यादा बिजली कटने के कारण लोग परेशान हो गए है। गांवों में दिन-भर में 3-5 घंटो की बिजली कटौती चल रही है तो वहीं रामगढ़ शहर में भी 2-3 घंटे बिजली गुल रह रही है। इसके अलावा बार-बार सप्लाई लाइन में त्रुटि के कारण भी घंटो बिजली काट दी जाती है। ठंड से चल रही शीतलहर से बचने के लिए कई लोग खास कर बुजुर्ग गर्म रहने के लिए रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सुबह और शाम लगातार घंटे भर से ज्यादा बिजली कट जाने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। वहीं मिनी उद्योग चलाने वाले छोटे उद्यमियों को भी बार बार बिजली काटने से काफी समस्या व नुकसान हो रहा है। - लोड शेडिंग कर दी जा रही बिजली जिले के सभी प्रखंड अभी बिजली काटौती से परेशानी है। गोला...