अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मर्ज कुछ और था और मरहम कुछ और ही मिला। जी हां, इन पंक्तियों की तरह सरकारी तंत्र ने रामघाट रोड पर एडीए कार्यालय के सामने स्कूलों की छुट्टी के समय लगने वाले जाम का समाधान निकाला है। पार्किंग प्लेस की सुविधा देने की बजाए यहां 1.29 करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी जा चुकी है। वहीं लगभग रोजाना ही यहां जाम में फंसने वाले लोगों का कहना है कि पार्किंग की दरकार थी और एफओबी थोपा जा रहा है। सरकारी मशीनरी को जाम से निजात दिलाने का तरीका निकालना चाहिए था। स्कूल के समय आने व छुट्टी के समय 200 से दोपहिया व चौपहिया वाहन सड़क के दोनों ओर खड़े होते हैं। जिसकी वजह से जाम लगता है। एफओबी बनने से क्या यह जाम नहीं लगेगा। शनिवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित एडीए अवस्थापना निध...