बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- जिले के इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए यह अच्छी खबर है। अब उनको अपने वाहन चार्ज करने के लिए इधर-उधर नही भटकना पडेगा। शासनस्तर से अब जिले की पेट्रोल पंपों पर करीब तेरह चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जनपद में पेट्रोल पंप संचालक ईवी स्टेशन के लिए बिजली विभाग में आवेदन करेंगे। तेल कंपिनयों द्वारा भी संबंधित विभागों से संपर्क साधा गया है। पंप संचालकों को प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन दिए जाएंगे। जिले में बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासनस्तर से यह निर्णय यह लिया गया है। बिजली विभाग के अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन देने के निर्देश भी दिए गए हैं। शासन स्तर से प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।...