सीवान, जनवरी 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विकास की लाइफलाइन मानी जाने वाली सीवान-आंदर मुख्य सड़क अब अपने नए और आधुनिक स्वरूप में आने को तैयार है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। इस सड़क के बन जाने से न केवल सीवान और आंदर के बीच की दूरी कम समय में तय होगी। बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया तक का सफर भी बेहद सुगम और सुरक्षित हो जाएगा। इस परियोजना की सबसे बड़ी खासियत सड़क की चौड़ाई में वृद्धि है। बताते चलें कि पहले यह मार्ग मात्र 5.5 मीटर चौड़ा था, इससे बड़े वाहनों के आने-जाने और क्रॉसिंग के समय अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। अब इसे बढ़ाकर सात मीटर किया जा रहा है। सड़क के टू-लेन हो जाने से भारी वाहनों का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं की आशंका में भी भारी कमी आएगी। गौर करने वा...