चमोली, दिसम्बर 19 -- हिन्दुस्तान अखबार द्वारा स्कूल और कॉलेजों में आयोजित ओलम्पियाड परीक्षा में चमोली जिले के परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। गोपेश्वर स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दान सिंह बिष्ट एवं पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के प्रधानाचार्य विनोद राणा ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित हिन्दुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ सहभागिता की। उन्होंने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने परीक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई और समर्पण भाव से परीक्षा दी। प्रधानाचार्यों ने बताया कि ऐसी प्रतियोगी परीक्षाएं छात्रों की बौद्धिक क्षमता क...