पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग से एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्राङ्गण में विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार सिंह की उपस्थिति में गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए लगभग 500 कम्बलों का वितरण किया गया। प्राचार्य ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय, दिव्यांग लोगों के लिए छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के माध्यम से 500 कम्बल मुहैया कराया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण विद्यालय के द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब,निसहाय लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है। इस तरह के सामाजिक कार्यों का आयोजन विद्यालय के द्वारा समय-समय पर किया जाता है जिससे बच्चों में समाज सेवा की भावना जाग्रत हो तथा वे नैतिक ...