बाराबंकी, जनवरी 19 -- बाराबंकी। जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्थित 52 विद्यालयों में मंगलवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित हो रही है। इसमें कक्षा एक से 12 तक के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मेधावी छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए सोमवार की शाम तक स्कूल प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थी भी बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा मंगलवार को 52 विद्यालयों में होगी। इसमें जनपद के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे। विद्यार्थियों के लिए दो घंटे की होने वाली ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होकर अपनी मेधा का परचम लहराने के लिए जिले के होनहार मेधावी छात्र भी उत्सुक हैं। हिन्दुस्तान ओलंपियाड बड़ी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता है। छा...