भभुआ, सितम्बर 20 -- आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी। इस प्रतिष्ठित ओलंपियाड ने छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। इसमें प्रत्येक कक्षा के लिए 5 विषयों की 2 घंटे की परीक्षा होती है। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होती है और छात्र हिंदी या अंग्रेजी में परीक्षा दे सकते हैं। विजेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कार और सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा को दर्शाते हैं। छात्र अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रतिभागी प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और नकद छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। हिन्दुस्तान ओलंपियाड छात्रों के लिए अपनी शैक्षणिक उपलबिधियों को निखारने और पहचान बनाने का एक बेहतरीन मंच है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...