हापुड़, जुलाई 15 -- नगर की दुर्गा कॉलोनी में स्थित सेनरा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हिन्दुस्तान ऑलंपियाड में विजेता छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को प्रमाण पत्र और चेक पुरस्कार प्रदान किए गए। हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सेनरा स्कूल के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से भगवंतपुर निवासी नितेश शर्म की बेटी आयु शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 21 सौ रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप प्राप्त किया। चेक और प्रमाण पत्र मिलने पर छात्रा के साथ-साथ उसके अभिभावक और शिक्षक भी गौरवान्वित महसूस किया। सम्मान समारोह के दौरान स्कूल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब बच्चों को मंच पर बुलाकर उनके नामों की घोषणा की गई और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। कई बच्चों ने मुस्कराते हुए पुरस्कार ग...