बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- हिन्दुस्तान उत्सव शॉपिंग फेस्टिवल : आउटलेट से खरीदारी कर इनाम जीतने का मौका फोटो: उत्सव (लोगो) बिहारशरीफ। इंतजार की घड़ियां हुईं खत्म। अब खरीदारी का अंदाज होगा निराला। हिन्दुस्तान नए रंग रूप के साथ उत्सवी अंदाज में शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत कर रहा है। ग्राहकों का पूरा भरोसा नए हिन्दुस्तान के शॉपिंग फेस्टिवल के साथ है। लगातार 16 वर्षों से शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन हिन्दुस्तान करता आ रहा है। त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। हिन्दुस्तान उत्सव के आउटलेट से खरीदारी कर ग्राहकों को आकर्षक इनाम जीतने का पूरा मौका मिलता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में दशहरा से लेकर छठ पूजा तक यह स्कीम चालू रहेगी। अखबार के पन्नों में होम एड के जरिए आपको हिन्दुस्तान से जुड़े हुए आउटलेट का लोगो दिखाई देगा। ...