दरभंगा, सितम्बर 28 -- दरभंगा। नवरात्र पर शहरवासियों को झुमाने की तैयारी नापके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने कर ली है। 28 सितंबर रविवार को हिन्दुस्तान उत्सव डांडिया नाइट का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में शाम छह बजे से किया जा रहा है। इसमें शहरवासी फिल्मी और भक्ति गीतों पर थिरकेंगे। हिन्दुस्तान डांडिया मस्ती 2025 के भव्य आयोजन में आप भी शामिल होकर नृत्य, संगीत और ढेर सारा मनोरंजन अपने बच्चों संग कर सकेंगे। कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। पारंपरिक परिधान में ही प्रवेश मिलेगा। डांडिया स्टिक आवश्यक होगा। डांडिया में नेहा सिंह और आलोक चौधरी अपनी धुनों पर शहरवासियों को थिरकने पर मजबूर करेंगे। हिन्दुस्तान उत्सव डांडिया नाइट में शामिल होने के इच्छुक लोग बुक माई शो से भी ऑनलाइन टिकट लेकर कार्यक्रम में शामिल हो...