वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कुल 3,216 मीटर लंबी छह सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 1,350 मीटर की तीन और अन्य सड़कों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी गई है। जिसकी लागत 30 करोड़ रुपये आएगी। इनमें गुरुधाम चौराहे से शुक्ला चौराहा, दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से संजय शिक्षा निकेतन होते हुए दीनदयाल चौराहा, सिगरा बिजली कार्यालय से कर्मचारी आवास होते हुए स्टेडियम के पीछे तक शामिल हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में पिछले दिनों 'लिंक मार्गों की व्यथा कथा' अभियान में इन सड़कों की बदहाली उजागर की गई थी। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़कों का निर्माण आधुनिक तकनीक ...