गया, जनवरी 19 -- भवनहीन महुआवां उच्च माध्यमिक स्कूल के लैब भवन बनाने के लिए सोमवार को पूजा-पाठ के साथ भूमि पूजन किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार के बोले गया जी मुहिम में छपी खबर के बाद अधिकारियों को इस ओर ध्यान गया है। इसके कुछ ही दिन बाद तीन कमरे का साइंस लैब का भवन बनना शुरू हो गया। इससे स्कूल के शिक्षक व बच्चों में बेहद खुशी है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि अब स्कूल की बिल्डिंग बनने की संभावना भी बढ़ गई है। महुआवां गांव से पश्चिम खाली पड़ी जिस जमीन पर लैब बन रहा है वहां स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। बता दें कि सालों पूर्व मिडिल से हाई व उच्च माध्यमिक में अपग्रेड हुए यह स्कूल करीब पांच सालों से मिडिल स्कूल महुआवां के दो कमरे में चल रहा है। इसमें साढ़े पांच सौ से अधिक बच्चे नामांकित हैं ...