जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे आवारा सांड़ों, मवेशियों और कुत्तों के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। हिन्दुस्तान की ओर से 12 से 18 नवंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में उठाए गए मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार से जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) और जुस्को ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर आवारा पशु पकड़ो अभियान शुरू किया। शहर के प्रमुख इलाकों साकची, बिष्टूपुर, सोनारी, कदमा, मानगो और जुगसलाई में सुबह से ही टीमें सक्रिय रहीं। अभियान में बड़ी संख्या में गायों, सांडों और अन्य पशुओं को पकड़ा गया और उन्हें सुरक्षित रूप से गौशालाओं में स्थानांतरित किया गया। प्रशासन का कहना है कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर की सड़कें सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त रह सकें। इस दौरान पशुओं को पकड़ने में विशे...