अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। प्राचीन श्री खेरेश्वर धाम में देवछठ मेले के समापन में हुए अश्लील नृत्य के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ थाना लोधा में तहरीर दी गई है। गुरूवार को श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति ने गांधी पार्क स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की। समिति ने अपना पक्ष रखते हुए इस कृत्य के लिए माफी भी मांगी। बता दें कि आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह ने कहा कि मेला 29 अगस्त से शुरु होकर 7 सितंबर को समाप्त हुआ। कुछ लोगों को आयोजन की सफलता पची नहीं। समापन के बाद आयोजक हरिदासपुर के सुभाष और ऋषि ने भजन संगीत का कार्यक्रम करने की बात बोली। थोड़ी देर बैठने के बाद थकान के चलते कार्यालय में आ गए। किसी ने बताया कि...