छपरा, जनवरी 1 -- छपरा, एक संवाददाता। बंगला देश में हो रहे हिन्दुओं पर हमले के खिलाफ विहिप ने वहां के कट्टरपंथी सरकार के प्रधानमंत्री के प्रति जमकर विरोध जताया। सबसे पहले विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने छपरा कचहरी स्टेशन से साढ़ा ढाला,मौना चौक, सब्जी मंडी साहेबगंज चौक, कचहरी रोड होते हुए थाना चौक,नगर पालिका चौक तक विरोध प्रदर्शन किया। नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज कुमार ने किया ।नगरपालिका चौक पर उपस्थित लोगों को बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। विभाग सह मंत्री धनंजय कुमार ने कहा कि देश में जो भी बांग्लादेशी घूम घूम कर सामान बेच रहे हैं ।उनको अब पड़कर जिला प्रशासन को सौपा जायेगा । मौके पर अरुण पुरोहित, हीरामणि तांती, महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विनोद सिंह, चिंटू, कुलदीप, मुकेश,गोलू, प्रेम,मंजेश,दीपक,विजय,विक्की,स...