पीटीआई, अगस्त 26 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में हिन्दुओं और जैनियों के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मांस की बिक्री पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है। मांस की बिक्री पर यह प्रतिबंध आगामी त्योहारों के दौरान कुछ दिनों के लिए लगाया जाएगा। इसकी जानकारी शहर के महापौर ने दी है। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी सामने आई है।इन त्योहारों पर होगी मांस की बिक्री बैन इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक बयान में कहा कि शहर में गणेश चतुर्थी (27 अगस्त), डोल ग्यारस (3 सितंबर), हिंदुओं द्वारा मनाई जाने वाली अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) और जैनियों के पर्यूषण पर्व पर मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा, मैंने नगर निगम के अधिकारियों को इस प्रतिबंध का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिब...