संतकबीरनगर, अक्टूबर 3 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे के पक्का पोखरा पर शुक्रवार को राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ संगठन की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के पदाधिकारियों ने की, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। बैठक में संगठन की एकजुटता, हिंदू समाज को संगठित करने, समाज में व्याप्त समस्याओं के समाधान तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब सभी एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाएं। जिला महामंत्री राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि योगी महासंघ के गठन का उद्देश्य न सिर्फ हिंदुओं को जागरूक करना है, बल्कि जनता की समस्याओं का निवारण भी इसकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं च...