बक्सर, जुलाई 7 -- अफरातफरी घटना के बाद अभिभावकों और शिक्षकों में चिंता का माहौल आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में भर्ती कराया डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय राज हाइस्कूल खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेज गर्मी और हिट वेव के कारण दो छात्राएं बेहोश हो गई। घटना प्रतियोगिता के दौरान हुई, जब मैदान में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं दौड़ सहित अन्य गतिविधियों में भाग ले रहे थे। गर्मी और उमस के चलते छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद आयोजन स्थल पर हड़कंप मच गया। स्थानीय शिक्षक व खेल पदाधिकारियों की मदद से दोनों छात्राओं को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल डुमरांव लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार छात्राएं हिट स्ट्रोक की चपेट में आई थीं, हालांकि अब उ...