जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), व्यवहार न्यायालय की ओर से शुक्रवार को न्याय सदन कॉन्फ्रेंस हॉल में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस पर जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर जिला जज तृतीय आनंदमणि त्रिपाठी और जिला जज पंचम मंजू कुमारी ने सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के विभिन्न निर्देशों से भी अनुसंधानकर्ताओं को अवगत कराया। कार्यशाला में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के इंजीनियर, शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानों के अनुसंधान अधिकारी, मध्यस्थ अधिवक्ता, डालसा पैनल लॉयर्स और पीएलवी शामिल हुए। डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों में अनुसंधान की समय सीमा और चार्जशीट दाखिल करने के नियमों का पालन बेहद जरूरी है।...