श्रीनगर, दिसम्बर 17 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम युवती का हिजाब उतारने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहाकि यह तो हमने पहले भी देखा है। किस तरह से चुनाव के दौरान बूथ के अंदर महबूबा मुफ्ती ने एक महिला वोटर का बुरका उतरवाया। उमर अब्दुल्ला ने कहाकि वह भी अफसोसनाक था और यह भी अफसोसनाक है। उन्होंने कहाकि एक मर्द ऐसा करे, यह कहीं पर भी जायज नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहाकि पहले उनकी छवि एक सेक्यूलर लीडर की थी। लेकिन धीरे-धीरे उनका असली चेहरा सामने आ रहा है। बिहार की घटना पर उमर अब्दुल्ला ने कहाकि जम्मू कश्मीर में हुई घटना को दोहराने जैसा है। उन्होंने कहाकि कुछ समय पहले चुनाव के दौरान महबूबा मुफ्ती ने एक महिला का वोटिंग बूथ म...