अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिक्स थर्मामीटर पर आयकर विभाग की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही। आयकर विभाग की टीम ने पिछले चार दिनों से हिक्स थर्मामीटर की कंपनी व निदेशक आवास को खंगाल रही है। छापेमारी के तार दिल्ली, कोलकाता व बिहार से जुड़ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बिहार चुनाव में फंडिंग का मामला सामने आ रहा है। आयकर विभाग की टीम ने हिसाब-किताब रखने वालों पर भी शिकंजा कसना शुर किया। घर के सभी सदस्यों सहित नौकरों तक के मोबाइल आयकर टीम के कब्जे में। करोड़ों रुपये के आयकर और जीएसटी चोरी के संदेह में मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने जिले के प्रतिष्ठित कारोबारी और हिक्स थर्मामीटर के मालिक के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई शुरूकी थी। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने आईटीआई रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सी-26 भूखंड पर हिक्स थर्मामीट...