बगहा, सितम्बर 11 -- बगहा, वाल्मिकीनगर। नेपाल में हुई हिंसा व तख्ता पलट के बाद का असर वाल्मिकीनगर के बाजार पर रहा। कल तक नेपाली लोगों से गुलजार रहने वाला बाल्मीकिनगर का टंकी बाजार, गोल चौक बुधवार को पूरी तरह से सुन शान रहा। बुधवार को आमतौर पर बाल्मीकिनगर के टंकी बाजार,गोल चौकसहित विभिन्न चौक चौराहों पर दुकानें तो खुली लेकिन ग्राहको की संख्या ना के बराबर थी। बाल्मीकिनगर के व्यवसाई विजय साह,कन्हैया साह विजय गुप्ता,रविकांत गुप्ता आदि का कहना है कि बुधवार को नेपाली ग्राहकों के नहीं आने के कारण बाजारों में काफी मंदी रही। दुकान तो खुले पर ग्राहकों की संख्या नहीं के बराबर थी। कुछ ऐसा ही असर नेपाल के त्रिवेणी और रानी नगर बाजार की भी रही। नेपाल के त्रिवेणी व रानी नगर बाजार पूरी तरह से बंद दिखे। हिंसा लोग अपने घरों में दुब के रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...