नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- बांग्लादेश में तारिक रहमान की वापसी को काफी उम्मीद भरी नजरों से देखा जा रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय राजनयिक भी तारिक रहमान की वापसी पर अपने विचार जाहिर कर रहे हैं। इसी क्रम में बांग्लादेश में उच्चायुक्त रह चुकी रीवा गांगुली दास का बयान आया है। रीवा गांगुली ने कहा कि तारिक की वापसी बांग्लादेश के नजरिए से काफी अहम है। वह अपने देश में शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल के बाद बांग्लादेश लौटे हैं। वह ब्रिटेन में पुनर्वास कर रहे थे। रीवा गांगुली ने कहा कि विदेश में रहते हुए भी तारिक रहमान बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी को अच्छे से मैनेज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक ऐसे वक्त में जब बांग्लादेश में दक्षिणपंथी ताकतों का उभार चिंता...