कुशीनगर, दिसम्बर 28 -- बरवा रतनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया बुजुर्ग के कोहड़ा टोला में हिंसक जानवर का आतंक छाया हुआ है। उसके दहशत से ग्रामीण भयभीत हैं। हिंसक जानवर को देखते हुए गांव में वन विभाग की टीम पहरा दे रही है। कोहड़ा में पिछले गुरुवार की देर रात में एक हिंसक जानवर ने गांव में घुसकर कुछ लोगों व पालतू जानवर पर हमला कर दिया। उस हमले में 65 वर्षीय लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। शनिवार की भोर में पचपेड़ा गांव के मनोज राय के भैंस पर हिंसक जानवर ने हमला करके घायल कर दिया। उसके डर से ग्रामीण रात में जाग कर गांव में पहरा दे रहे हैं। ग्रामीण उसके भय से खेत में कार्य करने जाने से डर रहे हैं। देर शाम साढ़े छह बजे हिंसक जानवर के दिखाई देने से गांव में...