अररिया, सितम्बर 16 -- स्थिति सामान्य होने के बाद अगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट करने की हो रही पहचान कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की के पद संभालने के बाद यहां के हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। नेपाल सेना की सक्रियता कम होने लगी है, वहीं पुलिस प्रशासन की सक्रिय भूमिका और अधिक प्रभावशाली दिखने लगी है। पुलिस प्रशासन अब तोड़फोड़, आगजनी, लूटपाट और उपद्रव करने वालों की पहचान और कार्रवाई में जुट गई है। विराटनगर के भाट भेटनी सुपर मार्केट सहित कई सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठान, होटल में लूटपाट मचाने वालों पर अब शिकंजा कसा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सैकड़ों लोग सुपर मार्केट मॉल में काम करते थे जो अब बेरोजगार हो गए हैं। कई लोगों...