अल्मोड़ा, जनवरी 13 -- भिकियासैंण। जीआईसी भिकियासैण के मैदान में स्व मोहन सिंह बिष्ट स्मृति पर 31 वीं चैलेंजर क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट संपन्न हुई। फाइनल मैच का उद्घाटन कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया। मंगलवार को हिंद क्रिकेटर रानीखेत और जय भूमिया क्लब मासी आमने-सामने रहीं। मासी ने 18 ओवर में 203 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीखेत की टीम ने 17ओवर में ही दो विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। विजेता टीम को चेलेंजरर ट्राफी और 55 हजार रुपये की नकद पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...